My Blog List

Sunday, October 4, 2009

कांग्रेस सेवा दल ने "पंचायती राज स्वर्ण जयन्ति" समारोह में अपनी भूमिका का निर्वहन पूर्ण jimedari से किया.

नागौर, १ अक्टुबर। पंचायती राज के स्वर्ण जयन्ती समारोह में अपनी भूमिका की जिम्मेदारी के निर्वहन व इस समारोह की गरिमा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के जन प्रिय मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत की भावना के अनुरूप राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक श्री सुरेश चौधरी ने २२ सितम्बर को निर्देश दे कर प्रदेश कार्यकारिणी व जिला मुख्य संगठकों की संयुक्त बैठक १ अक्टूबर को सांय ४.०० बजे नागौर में बुलाई। बैठक से पहले १.०० बजे श्री सुरेश चौधरी, राष्ट्रिय संगठक व राजस्थान प्रभारी रामजीलाल, प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य संगठक राम निवास पूनिया, हजारी लाल नागर, भवानी मल अजमेरा, शान्ति लाल धादीच, हुलास चाँद भूतरा के साथ समारोह स्थल पर जा कर जायजा लिया व नागौर के मुख्य संगठक श्री अनवर अली से पूरी जानकारी ली। इसके बाद श्री सुरेश ने अपनी टीम के साथ नागौर के प्रभारी मंत्री व शिक्षा मंत्री श्री भंवर लाल मेघवाल, PCC महामंत्री श्री मुमताज़ मसीह व सूरज खत्री से मिल कर सेवादल को सोंपे गए कार्य की जिम्मेदारी का विश्वास दिया।
समारोह की तैयारियों के बारे में AICSD के चीफ organiser श्री महेंद्र जोशी फ़ोन के द्वारा श्री सुरेश चौधरी से पल पल की जानकारी ले रहे थे।

प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की कार्यकारिणी व जिला मुख्य संगठकों की इस बैठक को एड्रेस करने माननीय मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत सांय ७.०० बजे पहुंचे। सेवा दल साथी उनको अपने साथ देख कर गद गद हो गए। श्री अशोक गहलोत ने सेवा दल को गाँधी जी की जीवन शैली अपनाने की सलाह दी।

२ अक्टूबर को सेवा दल ने श्रीमती सोनिया गाँधी जी की उपस्थिति में इस समारोह में अपनी भूमिका का निष्ठां के साथ निर्वहन किया.

Sunday, August 30, 2009

श्री महेंद्र जोशी, श्री रामजीलाल, श्री सुरेश चौधरी व प्रदेश कांग्रेस सेवा दल पदाधिकारियों के फोटो.

श्री रामजीलाल जी, संगठक, श्री महेंद्र जोशी जी, मुख्य संगठक अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल

Tuesday, August 11, 2009

जयपुर शहर जिला कांग्रेस सेवा दल की और से नाक, कान, गला कैम्प व व्रक्षारोपण

विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल के परिसर में पौधा लगते हुए कांग्रेस नेता विक्रम सिंह, राम निवास पूनिया व सेवा दल पदाधिकारी
कार्यक्रम के अवसर पर राम निवास पूनिया का स्वागत करते हुए आयोजक.
जयपुर शहर जिला मुख्य संगठक अतुल शर्मा का स्वागत करते हुए आयोजक.
राम निवास पूनिया का स्वागत करते हुए आयोजक.
राम निवास पूनिया का स्वागत करते हुए आयोजक.
हजारी लाल नगर विक्रम सिंह का स्वागत करते हुए.
विक्रम सिंह का स्वागत करते हुए पी.एल sharma
जयपुर, २६ जुलाई। जयपुर शहर जिला कांग्रेस सेवा दल की ओर से सीकर रोड, रोड नो.८ के सामने स्थित विश्वकर्मा पब्लिक सीनियर सेकन्डरी स्कूल परिसर में मानसरोवर ई.एन.टी अस्पताल के डाक्टरों व स्टाफ के सहयोग से ११.०० बजे से २.०० बजे तक नि:शुल्क कैम्प लगाया गया व स्कूल परिसर तथा आसपास की कालोनियों में व्रक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता विक्रम सिंह शेखावत, विशिष्ठ अतिथि सेवा दल के अतिरिक्त मुख्य संगठक रामन निवास पूनिया व हजारी लाल नागर थे। अध्यक्षता शहर जिला मुख्य संगठक अतुल शर्मा ने की। ई.एन.टी कैम्प में करीब २५० लोगों का नि:शुल्क इलाज़ किया गया व दवाइयां बंटी।

Saturday, July 25, 2009

प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के "हरित राजस्थान" अभियान के उद्घाटन समारोह का सुभारम्भ समारोह.

वन व पर्यावरण मंत्री श्री राम लाल जाट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के " हरित राजस्थान" अभियान समारोह में अपने विचार रखते हुए। जयपुर ग्रामीण सांसद श्री लाल चंद कटारिया "हरित राजस्थान व कांग्रेस सदस्यता" अभियान १९.०७.२००९ में अपना ऊद्भोधन देते हुए. प्रदेश के मुख्य संगठक श्री सुरेश चौधरी "हरित राजस्थान व कांग्रेस सदस्यता अभियान" के अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए।
श्री सुरेश चौधरी स्वागत भाषण देते हुए .
"हरित राजस्थान व कांग्रेस सद्स्यस्ता अभियान" में हीसा लेते हुए सेवा दल के पदाधिकारी
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के "हरित राजस्थान" अभियान व कांग्रेस के सदस्यता अभियान कार्यक्रम दिनांक १९.०७.२००९ को मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का स्वागत करते हुए सुरेश चौधरी.
"हरित राजस्थान" अभियान २००९ कार्यक्रम में तल्लीन मुद्रा में श्री अशोक गहलोत.
"हरित राजस्थान" व "कांग्रेस सदस्यता" अभियान २००९ पर प्रकाश डालते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अतिरिक्त मुख्य संगठक राम निवास पूनिया.

Saturday, July 18, 2009

हरित राजस्थान व कांग्रेस के सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश पदाधिकारियों, जिला मुख्य संगठकों व ब्लाक मुख्य संगठकों की बैठक १९ जुलाई २००९ को.

जयपुर, १८ जुलाई। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक श्री महेंद्र जोशी के परिपत्र की अनुपालना में राष्ट्रिय संगठक व राजस्थान प्रभारी श्री रामजीलाल की सहमति से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व कांग्रेस प्रदेश अधक्ष डॉ सी पी जोशी की भावनावों के अनुसार हरित राजस्थान व कांग्रेस के सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश मुख्य संगठक श्री सुरेश चौधरी के निर्देश पर रविवार दिनांक १९ जुलाई २००९ को दोपहर ११.०० बजे सेवा दल के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला मुख्य संगठकों व ब्लाक मुख्य संगठकों की सन्युक्त बैठक सीकर रोड स्थित होटल आपणों राजस्थान में होगी।
प्रदेश संगठक व प्रवक्ता नरेन्द्र गौड़ के अनुसार बैठक के मुख्य अतिथी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत होंगे। विशिष्ठ अतिथि प्रदेश के वन व पर्यावरण मंत्री श्री राम लाल जाट, खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बाबूलाल नागर, जयपुर के सांसद श्री महेश जोशी, जयपुर ग्रामीण के सांसद श्री लालचंद कटारिया, कांग्रेस नेता विक्रम सिंह शेखावत, विधायक श्री गंगा सहाय शर्मा होंगे। अध्यक्षता प्रदेश मुख्य संगठक सुरेश चौधरी करेंगे।

Thursday, June 25, 2009

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश पदाधिकरियौं, जिला मुख्य संगठकों, व ब्लाक मुख्य संगठकों की ए़क दिवसीय कार्यशाला

जयपुर, २५ जून ! राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश पदाधिकरियौं, जिला मुख्य संगठकों, व ब्लाक मुख्य संगठक गण की ए़क दिवसीय कार्यशाला दिनांक २८ जून २००९ को प्रात: ११.०० बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इंदिरा गाँधी सभा गार में बुलाई गयी है।
वंदे मातरम् वंदन, सामूहिक गार्ड of ऑनर के पश्चात् अतिथियों व मुख्य अतिथी जी का स्वागत, तत्पश्चात प्रदेश मुख्य संगठक श्री सुरेश चौधरी द्वारा स्वागत भाषण। दो सत्रों में कार्यशाला चलेगी। पहले सत्र में सबसे पहले प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य संगठक राम निवास पूनिया द्वारा लोक सभा चुनाओं में कांग्रेस सफलतम विजय के लिए श्रीमती सोनिया गाँधी, श्री राहुल गांघी, श्री अशोक गहलोत, श्री सी.पी जोशी जी, महेंद्र जोशी जी तथा श्री रामजीलाल जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव।
हरित राजस्थान व भर्ष्टाचार मुक्त राजस्थान subject पर ऊद्भोदन व विचार.

Sunday, June 7, 2009

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की और से केंद्रीय मंत्रियों व एम्.पी.यों के स्वागत समारोह में सेवादल ने अपने कार्य की छाप छोडी.

जयपुर, जून। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से केन्द्र सरकार के मंत्रियों नवनिर्वाचित एम पी यों के स्वागत समारोह संसार चंदर रोड स्थित माधोबिहारी मन्दिर में ११-०० बजे शुरु हुआ। सम्मान समारोह स्थल पर व्यवस्था की जिम्मेदारी सेवादल की तय थीप्रदेश

Monday, May 4, 2009

कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक श्री महेंद्र जोशी लोक सभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत राजस्थान दौरे पर.

कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय मख्य संगठक श्री महेंद्र जोशी २ मई २००९ को हरियाणा की सिरसा लोक सभा से अपने चुनाव अभियान के राजस्थान दौरे पर रवाना हुए। श्री जोशी ने अपने यात्रा प्रवास के दौरान श्री गंगानगर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, लोक सभा क्षेत्रों के सेवादल के कार्यक्रताओं से फीड बेक लेकर कांग्रेस के ऊमीद्वारों की जीत सुनिशिचत करने में प्रभावी भूमिका निभाने हेतु प्रतिभत व समर्पण भावना से संबधित लोक सभा क्षेत्र में लगने के लिए जोश का संचार किया।

Thursday, April 23, 2009

सुरेश चौधरी कल टोंक, कोटा, बारां, भीलवाडा व अजमेर के चुनावी दौरे पर.

कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक श्री सुरेश चौधरी, राष्ट्रीय संगठक व राजस्थान प्रभारी श्री रामजीलाल, अतिरिक्त मुख्य संगठक व मुख्यालय प्रभारी रामनिवास पूनिया, अतिरिक्त मुख्य संगठक श्री शान्ति लाल दाधीच कल ८-०० बजे से टोंक, कोटा, बारां, भीलवाडा व अजमेर के चुनावी दौरे पर जायेंगे। लोक सभा में टारगेट २५ को लक्ष्य बना कर सेवादल परिवार अपनी भूमिका निभाएगा।

Wednesday, April 22, 2009

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक सुरेश चौधरी चुनावी दौरे परे

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक सुरेश चौधरी तथा राष्ट्रीय संगठक व राजस्थान प्रभारी रामजीलाल अपने चुनावी दौरे तीसरे दिन प्रातः ११-०० बजे नागौर पहुंचे। उनके साथ प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य संगठक व अजमेर संभाग प्रभारी हजारी लाल नगर भी थे। नागौर में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं व सहायक सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि नागौर लोक सभा प्रत्याशी श्रीमती ज्योती मिर्धा की जीत सुनिश्चित करने के लिए नागौर लोक सभा के प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर सेवादल साथी को काम व जिम्मेदारी सोंपना है। श्री रामजीलाल ने सेवादल पदाधिकार्यों को सुझाव दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में हर कांग्रेसजन को साथ लेकर, हर गली व मोहल्ले में जा कर श्रीमती ज्योती मिर्धा के पक्ष में कांग्रेस की नीतियां आम जन तक पहुंचाये।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अतिरिक्त मुख्य संगठक व मुख्यालय प्रभारी राम निवास पूनिया ने चुनावी दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि नागौर की सभा के बाद जोधपुर सहर व देहात कांग्रेस सेवादल की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने आव्हान किया कि जोधपुर लोक सभा क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए हर सेवादल कार्यकर्ता को श्रीमती चन्द्रेश कुमारी बन कर घर-घर जाना है व श्रीमती चंद्रेश कुमारी के व्यक्तित्व व कृतित्व आमजन को अवगत करवाकर कांग्रेस के पक्ष में में मतदान करने हेतु प्रेरित करना है। जोधपुर की सभा को श्री चौधरी, श्री रामजीलाल, श्री हजारी लाल नागर, श्री भवानी मॉल अजमेरा, श्री शान्ति लाल दाधीच, श्री शैलेन्द्र अग्रवाल, हरेन्द्र राठौर, कैलाश देवरा श्रीमति चंदेश कुमारी के पति व उनके सुपुत्र श्री कु.ऐश्वर्य सिंह के साथ शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री बाबूलाल पंवार ने भी संबोधित किया।

Monday, April 20, 2009

कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक चुनावी दौरे पर.

जयपुर, २० अप्रैल। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक सुरेश चौधरी और राष्ट्रीय संगठक और राजस्थान प्रभारी श्री रामजीलाल आज से प्रदेश के चुनावी दौरे पर जयपुर से प्रातः ८-०० बजे रवाना हुए। प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य संगठक राम निवास पूनिया के अनुसार श्री चौधरी व रामजीलाल प्रातः ९-०० बजे चौमूं, ११-०० बजे सीकर, ३-०० बजे चुरू सेवादल कायकर्ताऔन को व सहायक सेवादल साथियौं को संबोधित करेंगे तथा चुनाव प्रबंधन व चुनाव अभियान के बारे में निर्देशन देंगे.

Sunday, April 12, 2009

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने लोक सभा चुनाव 2009 के लिए प्रभारी लगाये.

जयपुर, १० अप्रैल। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक सुरेश चौधरी ने लोक सभा चुनाव २००९ के लिए प्रदेश के २५ लोक सभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी लगाये है। कंट्रोल रूम प्रभारी अतरिक्त मख्य संगठक राम निवास पूनिया को बनाया है। गंगानगर श्री रियाज़त अली, बीकानेर श्री बुनयाद अली, चुरू श्री मोइनुदीन खान, सीकर श्री हरी सिंह रून्डला, जयपुर श्री महेश शर्मा, जयपुर ग्रामीण श्री नरेन्द्र गौड़, अलवर श्री पी.एल.शर्मा, भरतपुर श्री रामभरोसी सैनी, करौली-धोलपुर श्री भावी मीणा, दौसा श्री हनुमान सहाय शर्मा, टोंक-सवाई माधोपुर श्री कमल सिंह यादव, अजमेर श्री राजेंद्र शर्मा, नागौर श्री कैलाश झालीवाल, पाली श्री घनश्याम भारती, जोधपुर श्री सैलेन्द्र अग्रवाल, बाङमेर श्री यज्ञदत्त जोशी, जालोर श्री चेतन जाणी, उदयपुर श्री महेश त्रिपाठी, बान्सवाङा श्रीमती शारदा रोत, चितौङगढ़ श्री नरेन्द्र सिंह भाटी, राजसमन्द श्रीमती गंगा रावत, भीलवाड़ा श्री ओमप्रकाश शर्मा, कोटा श्री अनूप ठाकुर, झालावाङ-बारां श्री सफी मोहमद्द को लगाया गया है।
प्रदेश के आतिरिक्त मुख्य संगठक अपने - अपने संभाग के लोक सभा क्षत्रों को देखेंगे।

Saturday, April 4, 2009

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल की ओर से १५ से २१ मार्च २००९ को जयपुर में प्रदेश स्तरीय रजनीतिक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। प्रशिक्षण शिविर के शिविराधिपति अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के संगठक श्री रामजीलाल के निर्देशानुसार १७ शिविर अधिकारियों ने प्रशिक्षणाथियों को प्रशिक्षण दिया। श्री अक्षय जायसवाल, श्रीमती मधु गुरुंग, श्री सी पी जोशी, श्री सुरेश चौधरी, श्री रामनिवास पूनिया, श्री अतुल शर्मा, श्री हजारी लाल नागर, श्री शान्ति लाल दाधीच, श्री भवि मीना, श्री रामभरोसी सैनी, श्री बच्चूलाल खराङी, श्री नरेन्द्र गौङ, श्री पी एल शर्मा, श्री नरेन्द्र सिंह भाटी, श्री अनवर अली गहलोत, श्री दिलीप मीना शिविर अधिकारी थे। शिविर का उदघाटन शिक्षा मंत्री श्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने किया। फ़ूड & डेयरी मंत्री श्री बाबूलाल नागर विशेष मुख्य अतिथि तथा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री सलीम कागजी विशिस्ट अतिथि थे। कैंप समय चक्र के हिसाब से प्रतिदिन शुरु होता था। समापन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कोंग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक श्री महेंद्र जोशी, प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष डा सी पी जोशी थे।

Monday, March 30, 2009

Rajasthan Pradesh Congress Seva Dal State Polotical Training Camp

AICSD Chief organiser Shri Mahendra Joshi Giving Momento to State Camp's Chief Instructor Shri C.P. Joshi. State Chief Organiser Shri Suresh Choudhary & AICSD Chief Organiser Shri Mahendra Joshi Giving Momento to Chief Minister Shri Ashok Gehlot.
Chief Minister Shri Ashok Gehlot Addressing to trainees in Rajasthan state Polotical Camp. On "Manch" State Chief Org. Shri Suresh Choudhary, AICSD Chief Org. Shri Mahendra Joshi, PCC president Dr. C.P. Joshi & Camp Commandent Shri Ramjilal.
State Chief org. Shri Suresh Choudhary giving his welcome speech.
Chief Geust & Guests are singing "Vande Mataram"
AICSD Chief Org. Shri Mahendra Joshi Addressing to trainees.
AICSD Chief Org. Shri Mahendra Joshi Addressing to trainees.
Shri Mahendra Joshi with Camp Staff & trainees At "Dhawaj Khsetra"
State Chief Org. Shri Suresh Choudhary Giving his welcome speech on Camp's opening ceremony. Opening ceremony's Chief Guest Education Minister Shri Master Bhanwar Lal Meghwal, Special Guest Food suply & Dairy Minister Babu Lal Nagar, D.C.C. President Shri Saleem Kagazi, Camp Commandent Shri Ramjilal, Chief Instrector Shri C.P. Joshi, Karyadhinayak Akshya Jaswal are on "Manch.
State Chief Org. Shri Suresh Choudhary welcomes to Opening Ceremony's Chief Guest Education Minister Shri Bhanwar Lal Meghwal.
Training Comp's Chief Guest Education Minister Bhanwar Lal Meghwal Garlanding on Dr. Hardikar & Rajiv Ji Gandhi Portrait.
State Additional Chief Organiser Ram Niwas Poonia Addressing to trainees in Camp.
Field Activities
Home Minister Shri Shanti Dhariwal Addressing to trainees in camp.
Camp activities.
Camp's activies
Camp Commandent Shri Ramjilal & State Chief Org. Shri Suresh Choudhary are giving Momento to Transport Minister Mr. Brij Kishore Sharma after delivering his subject's speech. Shri Suresh Choudhary is garlanding Home Minister Shri Shanti Dhariwal in state Training Camp. Shri Suresh Choudhary is giving Momento to Energy Minister Dr. Jitendra Singh after delivering his subject's speech.
On 22 Feb. 2009, after "Guard Of Honour" AICC General Secretary Shri Rahul Gandhi getting Identity from Guard Of Honour team with Atul Sharma & Suresh Choudhary.
Rajasthan Praadesh Congress Seva Dal ki or se 15-21 March 2009 tak 7 Days State level polotical camp Rajasthan Jat Samaj Sansthan, Sector 4, Vidhyadhar Nagar, Jaipur main lagaya gaya. Camp ke Comp Commander Shri Ramjilal, Chief Instractor C.P. Joshi, Camp Co-ordinator or Swagtadyax Suresh Choudhary, Co-cordinator or Swagat Adhikari Ram Niwas Poonia, Additional Chief Instractor Hajari Lal Nagar, Karya Dee Nayak Smt. Madhu Gurang, Karyaladhipati Shri Akshay Jayaswal, karya Nayak Atul Sharma, Karyalay Nayak Narendra Singh Bhati, Vastu Nayak Shanti Dhadhich, Press Adhikari Narendra Gaud, Additional Press Adhikari P.L. Sharma, Tent, Mic, & sajawat Nayak Bhavi Meena, Jal Pan Nayak Anvar Ali, Santri Nayak Dilip Meena ne kareeb 325 Seva Dal voluntters ko training dee. 22 Feburary 2009 ko AICC Genral secratry Shri Rahul Gandhi Ji Jaipur Aye the. Rajasthan Pradesh Congress Seva Dal ki or se Atul Shrma ke leadership main 21 Seva Dal volunteers ne "GoardOf Honour" Diya. State Chief Shri Suresh Choudhary ne Shri Rahul Gandhi Ji ko Congressi Duppatte or Soot ki mala se receive kiya.