My Blog List

Wednesday, April 22, 2009

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक सुरेश चौधरी चुनावी दौरे परे

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक सुरेश चौधरी तथा राष्ट्रीय संगठक व राजस्थान प्रभारी रामजीलाल अपने चुनावी दौरे तीसरे दिन प्रातः ११-०० बजे नागौर पहुंचे। उनके साथ प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य संगठक व अजमेर संभाग प्रभारी हजारी लाल नगर भी थे। नागौर में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं व सहायक सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि नागौर लोक सभा प्रत्याशी श्रीमती ज्योती मिर्धा की जीत सुनिश्चित करने के लिए नागौर लोक सभा के प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर सेवादल साथी को काम व जिम्मेदारी सोंपना है। श्री रामजीलाल ने सेवादल पदाधिकार्यों को सुझाव दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में हर कांग्रेसजन को साथ लेकर, हर गली व मोहल्ले में जा कर श्रीमती ज्योती मिर्धा के पक्ष में कांग्रेस की नीतियां आम जन तक पहुंचाये।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अतिरिक्त मुख्य संगठक व मुख्यालय प्रभारी राम निवास पूनिया ने चुनावी दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि नागौर की सभा के बाद जोधपुर सहर व देहात कांग्रेस सेवादल की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने आव्हान किया कि जोधपुर लोक सभा क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए हर सेवादल कार्यकर्ता को श्रीमती चन्द्रेश कुमारी बन कर घर-घर जाना है व श्रीमती चंद्रेश कुमारी के व्यक्तित्व व कृतित्व आमजन को अवगत करवाकर कांग्रेस के पक्ष में में मतदान करने हेतु प्रेरित करना है। जोधपुर की सभा को श्री चौधरी, श्री रामजीलाल, श्री हजारी लाल नागर, श्री भवानी मॉल अजमेरा, श्री शान्ति लाल दाधीच, श्री शैलेन्द्र अग्रवाल, हरेन्द्र राठौर, कैलाश देवरा श्रीमति चंदेश कुमारी के पति व उनके सुपुत्र श्री कु.ऐश्वर्य सिंह के साथ शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री बाबूलाल पंवार ने भी संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment