जयपुर, १० अप्रैल। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक सुरेश चौधरी ने लोक सभा चुनाव २००९ के लिए प्रदेश के २५ लोक सभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी लगाये है। कंट्रोल रूम प्रभारी अतरिक्त मख्य संगठक राम निवास पूनिया को बनाया है। गंगानगर श्री रियाज़त अली, बीकानेर श्री बुनयाद अली, चुरू श्री मोइनुदीन खान, सीकर श्री हरी सिंह रून्डला, जयपुर श्री महेश शर्मा, जयपुर ग्रामीण श्री नरेन्द्र गौड़, अलवर श्री पी.एल.शर्मा, भरतपुर श्री रामभरोसी सैनी, करौली-धोलपुर श्री भावी मीणा, दौसा श्री हनुमान सहाय शर्मा, टोंक-सवाई माधोपुर श्री कमल सिंह यादव, अजमेर श्री राजेंद्र शर्मा, नागौर श्री कैलाश झालीवाल, पाली श्री घनश्याम भारती, जोधपुर श्री सैलेन्द्र अग्रवाल, बाङमेर श्री यज्ञदत्त जोशी, जालोर श्री चेतन जाणी, उदयपुर श्री महेश त्रिपाठी, बान्सवाङा श्रीमती शारदा रोत, चितौङगढ़ श्री नरेन्द्र सिंह भाटी, राजसमन्द श्रीमती गंगा रावत, भीलवाड़ा श्री ओमप्रकाश शर्मा, कोटा श्री अनूप ठाकुर, झालावाङ-बारां श्री सफी मोहमद्द को लगाया गया है।
प्रदेश के आतिरिक्त मुख्य संगठक अपने - अपने संभाग के लोक सभा क्षत्रों को देखेंगे।
No comments:
Post a Comment