राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल की ओर से १५ से २१ मार्च २००९ को जयपुर में प्रदेश स्तरीय रजनीतिक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। प्रशिक्षण शिविर के शिविराधिपति अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के संगठक श्री रामजीलाल के निर्देशानुसार १७ शिविर अधिकारियों ने प्रशिक्षणाथियों को प्रशिक्षण दिया। श्री अक्षय जायसवाल, श्रीमती मधु गुरुंग, श्री सी पी जोशी, श्री सुरेश चौधरी, श्री रामनिवास पूनिया, श्री अतुल शर्मा, श्री हजारी लाल नागर, श्री शान्ति लाल दाधीच, श्री भवि मीना, श्री रामभरोसी सैनी, श्री बच्चूलाल खराङी, श्री नरेन्द्र गौङ, श्री पी एल शर्मा, श्री नरेन्द्र सिंह भाटी, श्री अनवर अली गहलोत, श्री दिलीप मीना शिविर अधिकारी थे। शिविर का उदघाटन शिक्षा मंत्री श्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने किया। फ़ूड & डेयरी मंत्री श्री बाबूलाल नागर विशेष मुख्य अतिथि तथा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री सलीम कागजी विशिस्ट अतिथि थे। कैंप समय चक्र के हिसाब से प्रतिदिन शुरु होता था। समापन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कोंग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक श्री महेंद्र जोशी, प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष डा सी पी जोशी थे।
No comments:
Post a Comment