My Blog List

Monday, May 4, 2009

कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक श्री महेंद्र जोशी लोक सभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत राजस्थान दौरे पर.

कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय मख्य संगठक श्री महेंद्र जोशी २ मई २००९ को हरियाणा की सिरसा लोक सभा से अपने चुनाव अभियान के राजस्थान दौरे पर रवाना हुए। श्री जोशी ने अपने यात्रा प्रवास के दौरान श्री गंगानगर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, लोक सभा क्षेत्रों के सेवादल के कार्यक्रताओं से फीड बेक लेकर कांग्रेस के ऊमीद्वारों की जीत सुनिशिचत करने में प्रभावी भूमिका निभाने हेतु प्रतिभत व समर्पण भावना से संबधित लोक सभा क्षेत्र में लगने के लिए जोश का संचार किया।

No comments:

Post a Comment