My Blog List

Thursday, June 25, 2009

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश पदाधिकरियौं, जिला मुख्य संगठकों, व ब्लाक मुख्य संगठकों की ए़क दिवसीय कार्यशाला

जयपुर, २५ जून ! राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश पदाधिकरियौं, जिला मुख्य संगठकों, व ब्लाक मुख्य संगठक गण की ए़क दिवसीय कार्यशाला दिनांक २८ जून २००९ को प्रात: ११.०० बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इंदिरा गाँधी सभा गार में बुलाई गयी है।
वंदे मातरम् वंदन, सामूहिक गार्ड of ऑनर के पश्चात् अतिथियों व मुख्य अतिथी जी का स्वागत, तत्पश्चात प्रदेश मुख्य संगठक श्री सुरेश चौधरी द्वारा स्वागत भाषण। दो सत्रों में कार्यशाला चलेगी। पहले सत्र में सबसे पहले प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य संगठक राम निवास पूनिया द्वारा लोक सभा चुनाओं में कांग्रेस सफलतम विजय के लिए श्रीमती सोनिया गाँधी, श्री राहुल गांघी, श्री अशोक गहलोत, श्री सी.पी जोशी जी, महेंद्र जोशी जी तथा श्री रामजीलाल जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव।
हरित राजस्थान व भर्ष्टाचार मुक्त राजस्थान subject पर ऊद्भोदन व विचार.

No comments:

Post a Comment