विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल के परिसर में पौधा लगते हुए कांग्रेस नेता विक्रम सिंह, राम निवास पूनिया व सेवा दल पदाधिकारी
जयपुर शहर जिला मुख्य संगठक अतुल शर्मा का स्वागत करते हुए आयोजक.
राम निवास पूनिया का स्वागत करते हुए आयोजक.
राम निवास पूनिया का स्वागत करते हुए आयोजक.
हजारी लाल नगर विक्रम सिंह का स्वागत करते हुए.
विक्रम सिंह का स्वागत करते हुए पी.एल sharma
जयपुर, २६ जुलाई। जयपुर शहर जिला कांग्रेस सेवा दल की ओर से सीकर रोड, रोड नो.८ के सामने स्थित विश्वकर्मा पब्लिक सीनियर सेकन्डरी स्कूल परिसर में मानसरोवर ई.एन.टी अस्पताल के डाक्टरों व स्टाफ के सहयोग से ११.०० बजे से २.०० बजे तक नि:शुल्क कैम्प लगाया गया व स्कूल परिसर तथा आसपास की कालोनियों में व्रक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता विक्रम सिंह शेखावत, विशिष्ठ अतिथि सेवा दल के अतिरिक्त मुख्य संगठक रामन निवास पूनिया व हजारी लाल नागर थे। अध्यक्षता शहर जिला मुख्य संगठक अतुल शर्मा ने की। ई.एन.टी कैम्प में करीब २५० लोगों का नि:शुल्क इलाज़ किया गया व दवाइयां बंटी।
No comments:
Post a Comment