जयपुर, १५ मई. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार ३ मई को सेवा दल के सभी जिला मुख्य संगठकों के नेत्रत्व में प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के जन्म दिन को जिला मुख्यालयों पर सादगी व सम्मान पूर्वक मनाया गया.इस अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप,अस्पतालों व कुष्ठ आश्रमों में फल वितरण, श्रमदान, पानी की प्याऊ लगाई गयी. प्रदेश की राजधानी जयपुर में शहर मुख्य संगठक अतुल शर्मा के नेतृत्व व प्रदेश मुख्य संगठक सुरेश चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सी-स्कीम स्थित मदर टेरेसा होम में फल वितरण किया गया. प्रदेश के संगठक राजेंद्र शर्मा ने फल वितरण की जिमेदारी निभाई. इस अवसर पर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य संगठक राम निवास पूनिया,प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य संगठक व जयपुर जिला प्रमुख हजारी लाल नागर, भवानी मॉल अजमेरा, हुलासचंद भूतरा, रामकिशन शर्मा, बृजमोहन खत्री, प्रदेश संगठक भावी मीणा, नरेन्द्र गौड़, महेश शर्मा, मंज़ूर अहम्मद, जाकिर बुलंद सहित जयपुर शहर के सैंकड़ों सेवा दल साथी मौजद थे.
७ मई को सेवा दल के संस्थापक श्री N .S . हार्डीकर की जयन्ती प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान पूर्वक मनाई गयी. जयपुर में सेवा दल के बनीपार्क स्थित प्रदेश मुख्यालय पर जयपुर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व सेवा दल के प्रभारी श्री मुमताज़ मसीह के मुख्य आतिथ्य में मनाई गयी. प्रदेश मुख्य संगठक श्री सुरेश चौधरी, प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य संगठक राम निवास पूनिया, हजारी लाल नागर, हुलासचन्द भूतरा, भावानिमल अजमेरा, रामकिशन शर्मा सहित जयपुर शहर के मुख्य संगठक अतुल शर्मा के नेत्रत्व में शहर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. ध्वजारोहण अतुल शर्मा ने करवाया.
१३ मई को जयपुर सिलसिलेवार बम धमाकों की दूसरी बरसी पर जयपुर शहर सेवा दल द्वारा छोटी चौपद्द पर मुख्य संगठक अतुल शर्मा के नेत्रत्व में आयोजित "जयपुर के ज़ज्बे को सलाम" कार्यकर्म में जयपुर सांसद डॉ. महेश जोशी, प्रदेश मुख्य संगठक सुरेश चौधरी, जिला प्रमुख हजारी लाल नागर, जयपुर महापौर श्रीमती ज्योति खंडेलवाल, प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य संगठक राम निवास पूनिया, संगठक भावी मीणा, राजेंद्र शर्मा, राजकुमार शेषमा, महेश शर्मा, नरेन्द्र गौड़, जाकिर बुलंद सहित शहर के व शहर के ब्लाकों के बहुत से पदाधिकारी मौजूद थे.इस अवसर पर बम धमाकों में मारे गए लोगों की याद में दीपक व मोमबत्ती जला कर श्रधांजलि दी.
Ram Niwas Poonia, Add. Chief Organiser
Rajasthan Pradesh Congress Seva Dal