दिल्ली, २३ दिसम्बर. इंडियन नेशनल कांग्रेस का ८३ वां महाधिवेशन दिनांक १८ से २० दिसंबर २०१० को बुराड़ी, देल्ली में संपन्न हुआ. इस महाधिवेशन की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल ने १४ से २० दिसम्बर तक राष्ट्रीय मुख्य संगठक श्री महेंद्र जोशी के नेत्रत्व,राष्ट्रीय संगठक श्री विजय सारस्वत के निर्देशन व कैम्प कमान्डेंट श्री रामजीलाल के मार्गदर्शन में सेवा दल के ९२ कैम्प अधिकारियों व करीब १५०० सेवा दल स्वयंसेवकों ने सेवा दल के arrangement कैंप में हिस्सा लेकर अधिवेशन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.
Ram Niwas Poonia, Add. Chief OrganiserRajasthan Pradesh Congress Seva Dal
No comments:
Post a Comment