जयपुर, १३ नवम्बर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला मुख्य संगठकों व महिला संगठकों की संयुक्त बैठक सेवादल के बनीपार्क स्थित प्रदेश प्रदेश मुख्यालय पर १४ नवम्बर २०१० को अपरान्ह ११.३० बजे बुलाई गयी है. बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रिय संगठक व राजस्थान इंचार्ज श्री रामजीलाल जी होंगे. अध्यक्षता प्रदेश मुख्य संगठक श्री सुरेश चौधरी करेंगे. पी.सी.सी. के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान मुख्य वक्ता होंगे.बैठक का संचालन प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य संगठक व मुख्यालय प्रभारी राम निवास पूनिया करेंगे. इस कार्यकारिणी की बैठक में पूर्व निर्धारित अजेंडे पर व्यापक चर्चा करने के बाद आगामी कार्यकर्मों का टार्गेट समयावधी के अनुसार दिया जायेगा. प्रदेश की जो लोकप्रिय सरकार माननीय श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चल रही है, उसकी नीतियों, कार्यकर्मों, व जनहित में लिए गए गए व लिए जाने वाले फैसलों को आम जनता तक सेवा दल नेटवर्क द्वारा पहुँचाने के तरीकों पर चर्चा करने के बाद उसी अनुरूप रूप रेखा बना कर इसे अमली जामा पहनाया जायेगा.
Shri Rakesh Preek is Chief organiser Of Rajasthan Pradesh Congress Sevadal. All India Congress Sevadal organiser, Shri Ramjilal is incharge of state. There are 10 Additional Chief Orgs. 29 organisers; and; 41 organising Secretary in state working body. 42 District bodies and; 400 Block bodies are working in organisation set up.
My Blog List
Saturday, November 13, 2010
सेवा दल के प्रदेश पधाधिकारियों, जिला मुख्य संगठकों व महिला संगठकों की संयुक्त बैठक "बाल दिवस" १४ नवम्बर २०१० को बनीपार्क स्थित प्रदेश मुख्यालय पर.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment