जयपुर, ११ फरवरी. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अतिरिक्त मुख्य संगठक श्री हजारी लाल नागर जयपुर जिले के १९९५ के बाद पहले जिला प्रमुख निर्वाचित हुए. इस ऐतिहासिक जीत को श्री नागर व सेवा दल कार्यकर्ताओं ने हिंदुस्तान के गाँधी वादी नेता व राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को समर्पित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है. श्री अशोक जी गहलोत जी ने सेवादल के एक समर्पित व जमीं से जुड़े कार्यकर्त्ता को जयपुर का जिला प्रमुख बना कर साफ जता दिया कि कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता का मान हर कीमत पर बढाया उचित अवसर पर बढाया जायेगा. श्री हजारी लाल नागर के जिला प्रमुख निर्वाचित होने पर राजस्थान के सेवा दल साथियों ने सेवा दल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक श्री महेंद्र जोशी जी को बधाई देते हुए कामना कि की आप द्वारा श्री नागर जैसे कार्यकर्त्ता के बारे में मुख्यमंत्री जी को सही फीड beck देने के कारण व आगे बढ़ने का सही व उचित रास्ता दिखाने के कारण राजस्थान का हर सेवा दल कार्यकर्त्ता आपका दिल से आभार व्यक्त करता है. राजस्थान का सेवा दल हर कार्यकर्त्ता कांग्रेस के सम्मानीय अध्यक्ष डॉ.सी.पी. जोशी का आभारी है.
No comments:
Post a Comment