My Blog List

Thursday, February 25, 2010

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश कार्यकारिणी व जिला मुख्य संगठकों की संयुक्त बैठक २४ फ़रवरी 2010 को संपन्न.

 जयपुर, २४ फ़रवरी. राजस्थान में कांग्रेस के १२५ वें स्थापना दिवस की वर्ष गांठ पर सेवा दल द्वारा साल भर में प्रदेश में आयोजित किये जाने वाले कार्यकर्मों/ सेमिनार/ फोटो पर्दर्शनी/ लगाने , प्रदेश के हर राजस्व गाँव में सेवादल का एक वर्दीधारी सव्यंम सेवक बनाने, पंचायती राज चुनावों  में नव निर्वाचित प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अतिरिक्त मुख्य संगठक जयपुर जिला परिषद् के जिला प्रमुख हजारी लाल नागर सहित सभी निर्वाचित सेवा दल सव्यंम सेवकों का स्वागत व अभिनन्दन समारोह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान के मुख्य आतिथ्य, राष्ट्रीय संगठक व राजस्थान प्रभारी श्री रामजीलाल के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुआ.

No comments:

Post a Comment