My Blog List

Monday, May 31, 2010

राजीव गाँधी जी की २० वीं पुण्यतिथि २१ मई २०१० के "बलिदान दिवस" २०१० को राजस्थान सेवा दल ने राष्ट्रीय मुख्य संगठक श्री महेंद्र जोशी जी की प्रेरणा से उनके सानिध्य में " राजीव जी" को भावांजली अर्पित की.

जयपुर, २५ मई. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने अपने प्रिय नेता भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री  स्व. राजीव गाँधी के २० वें बलिदान दिवस पर  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी की अध्यक्षता, सेवा दल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक श्री महेंद्र जोशी के मुख्य आतिथ्य, प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के उद्घाटनकर्ता,  पंडित नवल किशोर शर्मा के मुख्य वक्ता, ए.आई.सी.सी. के  सचिव, राजस्थान प्रभारी श्री विवेक बंसल,   प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ.चंद्रभान, महामंत्री श्री मुमताज़ मसीह, जयपुर के सांसद डॉ.महेश जोशी के वीशिष्ठ आतिथ्य में जयपुर के स्टेच्यु स्थित "बिरला सभागार में २१ मई २०१० को "भारत की एकता व अखंडता को चुनौती" विषय पर विशाल सम्मलेन आयोजित कर अपनी भाव भीनी भावांजलि अर्पित की. 







  प्रारम्भ में सभी अतिथियों ने स्व. राजीव जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रधांजलि दी. सेवा दल की ओर से सम्मानीय अतिथियों को सामूहिक गार्ड आफ ओनर दिया गया.वन्दे मातरम के बाद प्रदेश मुख्य संगठक श्री सुरेश चौधरी के स्वागत भाषण उपरांत  अतिथियों का उदबोधन हुआ.

No comments:

Post a Comment