My Blog List

Thursday, April 23, 2009

सुरेश चौधरी कल टोंक, कोटा, बारां, भीलवाडा व अजमेर के चुनावी दौरे पर.

कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक श्री सुरेश चौधरी, राष्ट्रीय संगठक व राजस्थान प्रभारी श्री रामजीलाल, अतिरिक्त मुख्य संगठक व मुख्यालय प्रभारी रामनिवास पूनिया, अतिरिक्त मुख्य संगठक श्री शान्ति लाल दाधीच कल ८-०० बजे से टोंक, कोटा, बारां, भीलवाडा व अजमेर के चुनावी दौरे पर जायेंगे। लोक सभा में टारगेट २५ को लक्ष्य बना कर सेवादल परिवार अपनी भूमिका निभाएगा।

Wednesday, April 22, 2009

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक सुरेश चौधरी चुनावी दौरे परे

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक सुरेश चौधरी तथा राष्ट्रीय संगठक व राजस्थान प्रभारी रामजीलाल अपने चुनावी दौरे तीसरे दिन प्रातः ११-०० बजे नागौर पहुंचे। उनके साथ प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य संगठक व अजमेर संभाग प्रभारी हजारी लाल नगर भी थे। नागौर में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं व सहायक सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि नागौर लोक सभा प्रत्याशी श्रीमती ज्योती मिर्धा की जीत सुनिश्चित करने के लिए नागौर लोक सभा के प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर सेवादल साथी को काम व जिम्मेदारी सोंपना है। श्री रामजीलाल ने सेवादल पदाधिकार्यों को सुझाव दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में हर कांग्रेसजन को साथ लेकर, हर गली व मोहल्ले में जा कर श्रीमती ज्योती मिर्धा के पक्ष में कांग्रेस की नीतियां आम जन तक पहुंचाये।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अतिरिक्त मुख्य संगठक व मुख्यालय प्रभारी राम निवास पूनिया ने चुनावी दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि नागौर की सभा के बाद जोधपुर सहर व देहात कांग्रेस सेवादल की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने आव्हान किया कि जोधपुर लोक सभा क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए हर सेवादल कार्यकर्ता को श्रीमती चन्द्रेश कुमारी बन कर घर-घर जाना है व श्रीमती चंद्रेश कुमारी के व्यक्तित्व व कृतित्व आमजन को अवगत करवाकर कांग्रेस के पक्ष में में मतदान करने हेतु प्रेरित करना है। जोधपुर की सभा को श्री चौधरी, श्री रामजीलाल, श्री हजारी लाल नागर, श्री भवानी मॉल अजमेरा, श्री शान्ति लाल दाधीच, श्री शैलेन्द्र अग्रवाल, हरेन्द्र राठौर, कैलाश देवरा श्रीमति चंदेश कुमारी के पति व उनके सुपुत्र श्री कु.ऐश्वर्य सिंह के साथ शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री बाबूलाल पंवार ने भी संबोधित किया।

Monday, April 20, 2009

कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक चुनावी दौरे पर.

जयपुर, २० अप्रैल। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक सुरेश चौधरी और राष्ट्रीय संगठक और राजस्थान प्रभारी श्री रामजीलाल आज से प्रदेश के चुनावी दौरे पर जयपुर से प्रातः ८-०० बजे रवाना हुए। प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य संगठक राम निवास पूनिया के अनुसार श्री चौधरी व रामजीलाल प्रातः ९-०० बजे चौमूं, ११-०० बजे सीकर, ३-०० बजे चुरू सेवादल कायकर्ताऔन को व सहायक सेवादल साथियौं को संबोधित करेंगे तथा चुनाव प्रबंधन व चुनाव अभियान के बारे में निर्देशन देंगे.

Sunday, April 12, 2009

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने लोक सभा चुनाव 2009 के लिए प्रभारी लगाये.

जयपुर, १० अप्रैल। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक सुरेश चौधरी ने लोक सभा चुनाव २००९ के लिए प्रदेश के २५ लोक सभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी लगाये है। कंट्रोल रूम प्रभारी अतरिक्त मख्य संगठक राम निवास पूनिया को बनाया है। गंगानगर श्री रियाज़त अली, बीकानेर श्री बुनयाद अली, चुरू श्री मोइनुदीन खान, सीकर श्री हरी सिंह रून्डला, जयपुर श्री महेश शर्मा, जयपुर ग्रामीण श्री नरेन्द्र गौड़, अलवर श्री पी.एल.शर्मा, भरतपुर श्री रामभरोसी सैनी, करौली-धोलपुर श्री भावी मीणा, दौसा श्री हनुमान सहाय शर्मा, टोंक-सवाई माधोपुर श्री कमल सिंह यादव, अजमेर श्री राजेंद्र शर्मा, नागौर श्री कैलाश झालीवाल, पाली श्री घनश्याम भारती, जोधपुर श्री सैलेन्द्र अग्रवाल, बाङमेर श्री यज्ञदत्त जोशी, जालोर श्री चेतन जाणी, उदयपुर श्री महेश त्रिपाठी, बान्सवाङा श्रीमती शारदा रोत, चितौङगढ़ श्री नरेन्द्र सिंह भाटी, राजसमन्द श्रीमती गंगा रावत, भीलवाड़ा श्री ओमप्रकाश शर्मा, कोटा श्री अनूप ठाकुर, झालावाङ-बारां श्री सफी मोहमद्द को लगाया गया है।
प्रदेश के आतिरिक्त मुख्य संगठक अपने - अपने संभाग के लोक सभा क्षत्रों को देखेंगे।

Saturday, April 4, 2009

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल की ओर से १५ से २१ मार्च २००९ को जयपुर में प्रदेश स्तरीय रजनीतिक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। प्रशिक्षण शिविर के शिविराधिपति अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के संगठक श्री रामजीलाल के निर्देशानुसार १७ शिविर अधिकारियों ने प्रशिक्षणाथियों को प्रशिक्षण दिया। श्री अक्षय जायसवाल, श्रीमती मधु गुरुंग, श्री सी पी जोशी, श्री सुरेश चौधरी, श्री रामनिवास पूनिया, श्री अतुल शर्मा, श्री हजारी लाल नागर, श्री शान्ति लाल दाधीच, श्री भवि मीना, श्री रामभरोसी सैनी, श्री बच्चूलाल खराङी, श्री नरेन्द्र गौङ, श्री पी एल शर्मा, श्री नरेन्द्र सिंह भाटी, श्री अनवर अली गहलोत, श्री दिलीप मीना शिविर अधिकारी थे। शिविर का उदघाटन शिक्षा मंत्री श्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने किया। फ़ूड & डेयरी मंत्री श्री बाबूलाल नागर विशेष मुख्य अतिथि तथा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री सलीम कागजी विशिस्ट अतिथि थे। कैंप समय चक्र के हिसाब से प्रतिदिन शुरु होता था। समापन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कोंग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक श्री महेंद्र जोशी, प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष डा सी पी जोशी थे।