My Blog List

Thursday, February 25, 2010

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश कार्यकारिणी व जिला मुख्य संगठकों की संयुक्त बैठक २४ फ़रवरी 2010 को संपन्न.

 जयपुर, २४ फ़रवरी. राजस्थान में कांग्रेस के १२५ वें स्थापना दिवस की वर्ष गांठ पर सेवा दल द्वारा साल भर में प्रदेश में आयोजित किये जाने वाले कार्यकर्मों/ सेमिनार/ फोटो पर्दर्शनी/ लगाने , प्रदेश के हर राजस्व गाँव में सेवादल का एक वर्दीधारी सव्यंम सेवक बनाने, पंचायती राज चुनावों  में नव निर्वाचित प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अतिरिक्त मुख्य संगठक जयपुर जिला परिषद् के जिला प्रमुख हजारी लाल नागर सहित सभी निर्वाचित सेवा दल सव्यंम सेवकों का स्वागत व अभिनन्दन समारोह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान के मुख्य आतिथ्य, राष्ट्रीय संगठक व राजस्थान प्रभारी श्री रामजीलाल के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुआ.

Thursday, February 18, 2010

Shri Hajari Lal Nagar Jaipur ke Zila Pramukh Bane.

जयपुर, ११ फरवरी. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अतिरिक्त मुख्य संगठक श्री हजारी लाल नागर जयपुर जिले के १९९५ के बाद पहले जिला प्रमुख निर्वाचित हुए. इस ऐतिहासिक जीत को श्री नागर व सेवा दल कार्यकर्ताओं ने हिंदुस्तान के गाँधी वादी नेता व राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को समर्पित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है. श्री अशोक जी गहलोत जी ने सेवादल के एक समर्पित व जमीं से जुड़े कार्यकर्त्ता को जयपुर का जिला प्रमुख बना कर साफ जता दिया कि कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता का मान हर कीमत पर बढाया उचित अवसर पर बढाया जायेगा. श्री हजारी लाल नागर के जिला प्रमुख निर्वाचित होने पर राजस्थान के सेवा दल साथियों ने सेवा दल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक श्री महेंद्र जोशी जी को बधाई देते हुए कामना कि की आप द्वारा श्री नागर जैसे कार्यकर्त्ता के बारे में मुख्यमंत्री जी को सही फीड beck देने के कारण व आगे बढ़ने का सही व उचित रास्ता दिखाने के कारण राजस्थान का हर सेवा दल कार्यकर्त्ता आपका दिल से आभार व्यक्त करता है. राजस्थान का सेवा दल हर कार्यकर्त्ता कांग्रेस के सम्मानीय अध्यक्ष डॉ.सी.पी. जोशी का आभारी है.

Friday, February 5, 2010

सेवा दल फॉर्म का फॉर्मेट व कार्ड का format

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल का मेम्बरशिप का फॉर्म का लिंक नीचे है। कर्पया लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें। http://docs.google.com/fileview?id=0B0W6uwWz05ESNmNlM2NiMDYtMTdlZC00OWFjLTgyNjktNzk1ZGExNzFlZjA5&hl=hi http://docs.google.com/fileview?id=0B0W6uwWz05ESY2UxMTJkYTgtMmE1Yi00NjZlLTg2YWEtZjExMjk5ZWEyMjUz&hl=hi