Ram Niwas Poonia, Add. Chief Org. of Rajasthan Pradesh Congress Seva Dal
Shri Rakesh Preek is Chief organiser Of Rajasthan Pradesh Congress Sevadal. All India Congress Sevadal organiser, Shri Ramjilal is incharge of state. There are 10 Additional Chief Orgs. 29 organisers; and; 41 organising Secretary in state working body. 42 District bodies and; 400 Block bodies are working in organisation set up.
My Blog List
Monday, November 12, 2012
Monday, October 15, 2012
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने 21 वीं सदी के सक्षम, सबल व समृद्ध भारत के स्वप्नद्रष्टा, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी के बलिदान दिवस को " प्रेरणा दिवस" के रूप में मनाया।
Patrika 22.05.2012 |
Dainik Navjyoti , 22.05.2012 |
The Times Of India 22.05.2012 |
Dainik Bhaskar 22.05.2012
|
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने पूर्व की भांति राजीव गाँधी जी के 21वें बलिदान को जयपुर के बिरला सभागार में 21 मई 2012 को प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय अशोकजी गहलोत के मुख्य आतिथ्य व कांग्रेस कमेटी के सम्मानित प्रदेशाध्यक्ष डॉ.चंद्रभान की अध्यक्षता में "प्रेरणा दिवस" के रूप में मनाया।
21 मई को प्रातः 8.00 बजे से ही प्रदेश के कोने कोने से सम्बंधित जिले के मुख्य संगठक के नेतृत्व में सेवादल स्वयंसेवक पूर्ण जोश के साथ पूर्ण गणवेश में अपने प्रिय नेता को भावांजलि देने टोली के रूप में कार्यक्रम स्थल "बिडला सभागार" में पहुँचना शुरू हो गए। करीब 10.30 बजे बिड़ला सभागार सेवादल स्वयं सेवकों से खचा-खच भर गया। कांग्रेस के तिरंगे झंडे के साथ "वीरों में वीरों का दल - कांग्रेस सेवादल", "कौन सा सेवादल - कांग्रेस सेवादल","भारत की बहिनों का दल - कांग्रेस सेवादल","भारत के भाईयों का दल - कांग्रेस सेवादल","राजीव गाँधी - अमर रहे","राजीव तेरा यह बलिदान - याद रखेगा हिंदुस्तान", जैसे गगन चुम्बी नारों के साथ स्टेच्यु सर्किल की और आने वाली हर सड़क पर सेवादल के श्वेत गणवेश धारी अपने प्रिय नेता को याद करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुँच रहे थे। अनुशासन व जोश से लबरेज स्वयं सेवकों की टोली को देख कर राह चलता हर जयपुरवासी इनके हौंसले को सलाम किये बिना नहीं रह सका।
प्रदेश मुख्य संगठक श्री सुरेश चौधरी के निर्देशानुसार ठीक 10.30 बजे निर्धारित कार्यक्रमानुसार"प्ररेणा दिवस" पर जिला मुख्य संगठकों ने स्वर्गीय राजीव जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए, उनके द्वारा बताये गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेने व उनके स्वप्नों को पूरा करने की कड़ी में प्रदेश की लोकप्रिय सरकार व केंद्र की जन हितैषी सरकार की फ्लेगशिप योजानाओं को तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जन हित में लिए गए फैसलों को जन-जन तक पहुँचाने की रूप रेखा पर अपने विचार रखे। उल्लेखनीय है कि इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि, सेवादल के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व सरकार के मंत्री श्री बाबूलाल नागर तथा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ.निजाम मोहम्मद ठीक 10.30 बजे सेवादल साथियों का हौसला आफजाई करने व सहज भाव से मिलने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे तथा आगे बढ़ कर सेवादल स्वयं सेवकों की आगवानी की। श्री नागर तो पुराने साथियों से मिल कर विस्मर्तियों में खो गए व उनके साथ उनका ही हिस्सा बन गए।
ठीक 11.30 बजे जयपुर के जिला प्रमुख, प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अतिरिक्त मुख्य संगठक श्री हजारी लाल नागर ने अपना उद्बोधन दिया। अपने सारगर्भित भाषण में श्री हजारी लाल नागर ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की किर्यांविती की रूप रेखा पर आवगत करवाया। तत्पश्चात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व सेवादल के प्रभारी श्री अजित सिंह शेखावत ने "सेवादल व राजीव गाँधी" तथा कांग्रेस संगठन में प्रशिक्षण" की महता पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि प्रदेश के खादी मंत्री श्री बाबूलाल नागर ने सेवादल के आजादी की लडाई में योगदान सहित शानदार गौरवशाली अतीत की जानकारी देते हुए बताया कि जवाहरलाल नेहरू जी से लेकर कांग्रेस के सभी महान नेताओं ने सेवादल पर सदा विश्वास करते हुए समय समय पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौपी, जिनका सेवादल पूर्ण निर्वहन किया। स्वर्गीय राजीव गाँधी जी को भावांजलि व्यक्त करते हुए नागर ने कहा कि सेवादल को राजीव जी ने जो प्यार, स्नेह, आशीर्वाद दिया, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। जिस भावना से राजीव जी ने सेवादल के प्रति अपना स्नेह रखा व विश्वास रखा, आज इस अवसर पर उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेकर उनके बताये गए रास्ते पर चलें व सरकार की जन हितैषी योजनाओं का लाभ आम आदमी को दिलवाएं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जनहितैषी मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत जी व कार्यक्रम के तथा प्रदेश कांग्रेस के सम्मानित अध्यक्ष डॉ चंद्रभान जी जब सम्मलेन में पहुंचे तो पूरा सभागार तालियों की जोरदार गडगडाहट से गूँज उठा। सभी ने ताली बजाते हुए खड़े कर अपने नेताओं का सम्मान के साथ अभिवादन किया। सेवादल की रीति के अनुसार माननीय अतिथियों को सामुहिक "गार्ड ऑफ़ ऑनर" दिया गया। राजीव जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर सभी आमंत्रित अतिथि मंच पर यथा स्थान बैठे। सर्वप्रथम श्री सुरेश चौधरी ने सूत की माला पहना कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रदेश सेवादल के अतिरिक्त मुख्य संगठक व कार्यक्रम के संयोजक हुलासचंद भूतड़ा, रामकिशन शर्मा, भवानीमल अजमेरा, शांतिलाल दाधीच, ब्रज मोहन खत्री, हजारीलाल नागर, सहित प्रदेश पदाधिकारियों व जयपुर के जिला मुख्य संगठक अतुल शर्मा सहित जिला मुख्य संगठकों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। "वन्दे मातरम" गीत से कार्यक्रम का विधिवत आरम्भ हुआ। अपने स्वागत भाषण में प्रदेश मुख्य संगठक सुरेश चौधरी ने राजीव जी के बलिदान दिवस को "प्रेरणा दिवस " के रूप में मनाये की भूमिका पर प्रकाश हुए बताया कि 21 वीं सदी के सक्षम, सबल व समृद्ध भारत के स्वप्नद्रष्टा, सेवादल को प्राण-पण से प्यार करने वाले हरदिल अज़ीज़ नेता राजीव जी ने प्रगति के लिए देश के आम आदमी को केंद्र में रख कर हर सेक्टर में जो नीतियाँ, योजनाएँ, कार्यक्रम व कानून बनाये व ठोस फैसले लिए,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जनहितैषी मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत जी व कार्यक्रम के तथा प्रदेश कांग्रेस के सम्मानित अध्यक्ष डॉ चंद्रभान जी जब सम्मलेन में पहुंचे तो पूरा सभागार तालियों की जोरदार गडगडाहट से गूँज उठा। सभी ने ताली बजाते हुए खड़े कर अपने नेताओं का सम्मान के साथ अभिवादन किया। सेवादल की रीति के अनुसार माननीय अतिथियों को सामुहिक "गार्ड ऑफ़ ऑनर" दिया गया। राजीव जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर सभी आमंत्रित अतिथि मंच पर यथा स्थान बैठे। सर्वप्रथम श्री सुरेश चौधरी ने सूत की माला पहना कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रदेश सेवादल के अतिरिक्त मुख्य संगठक व कार्यक्रम के संयोजक हुलासचंद भूतड़ा, रामकिशन शर्मा, भवानीमल अजमेरा, शांतिलाल दाधीच, ब्रज मोहन खत्री, हजारीलाल नागर, सहित प्रदेश पदाधिकारियों व जयपुर के जिला मुख्य संगठक अतुल शर्मा सहित जिला मुख्य संगठकों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। "वन्दे मातरम" गीत से कार्यक्रम का विधिवत आरम्भ हुआ। अपने स्वागत भाषण में प्रदेश मुख्य संगठक सुरेश चौधरी ने राजीव जी के बलिदान दिवस को "प्रेरणा दिवस " के रूप में मनाये की भूमिका पर प्रकाश हुए बताया कि 21 वीं सदी के सक्षम, सबल व समृद्ध भारत के स्वप्नद्रष्टा, सेवादल को प्राण-पण से प्यार करने वाले हरदिल अज़ीज़ नेता राजीव जी ने प्रगति के लिए देश के आम आदमी को केंद्र में रख कर हर सेक्टर में जो नीतियाँ, योजनाएँ, कार्यक्रम व कानून बनाये व ठोस फैसले लिए,
Saturday, June 9, 2012
congress sevadal
Via Flickr:
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा 21 मई 12 को स्वर्गीय राजीव गाँधी जी के बलिदान दिवस पर "प्रेरणा दिवस" के रूप में आयोजित सम्मेलन के दृश्य
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा 21 मई 12 को स्वर्गीय राजीव गाँधी जी के बलिदान दिवस पर "प्रेरणा दिवस" के रूप में आयोजित सम्मेलन के दृश्य
congress sevadal
Via Flickr:
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा 21 मई 12 को स्वर्गीय राजीव गाँधी जी के बलिदान दिवस पर "प्रेरणा दिवस" के रूप में आयोजित सम्मेलन के दृश्य
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा 21 मई 12 को स्वर्गीय राजीव गाँधी जी के बलिदान दिवस पर "प्रेरणा दिवस" के रूप में आयोजित सम्मेलन के दृश्य
Ashok Gahlot
Via Flickr:
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा 21 मई 12 को स्वर्गीय राजीव गाँधी जी के बलिदान दिवस पर "प्रेरणा दिवस" के रूप में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा 21 मई 12 को स्वर्गीय राजीव गाँधी जी के बलिदान दिवस पर "प्रेरणा दिवस" के रूप में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत
Ashok Gahlot
Via Flickr:
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा 21 मई 12 को स्वर्गीय राजीव गाँधी जी के बलिदान दिवस पर "प्रेरणा दिवस" के रूप में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा 21 मई 12 को स्वर्गीय राजीव गाँधी जी के बलिदान दिवस पर "प्रेरणा दिवस" के रूप में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत
Monday, May 7, 2012
Ram Niwas Poonia
वसुंधरा का इस्तीफा....... ब्लैक मैलिंग की राजनीति में घिरती बीजेपी !!
इन राजा महाराजाओं से आप वैचारिक प्रतिबद्धता की उम्मीद भी ना करे इतिहास साक्षी है की इन्होने अपने हितों के लिए कभी अंग्रेजों से तो कभी मुगलों से समझोते किये है... वसुंधरा भी इसकी अपवाद नहीं है... या तो भा ज पा इसे पुन राजस्थान को लूटने की छूट दे नहीं तो ये,,,,,,,, पार्टी का ही बंटाधार कर देगी,.. वाह रे वसुंधरा क्या कमाल की है तेरी धमकी ........
अगर बीजेपी वसुंधरा से इस बार ब्लैक मेल हुई तो फिर राजस्थान में इक बार फिर से मराठई चोथ वसूली होगी जिसके लिए जिम्मेदार बीजेपी का कमजोर और कायर नेतृत्व होगा...
हम सब अच्छी तरह जानते है की ९० बी के द्वारा राजस्थान को किसने बेचा, ललित मोदी रामबाग में बैठ कर किसके लिए राजस्थान का सौदा करता था, कातिल ने किसको रोज बा रोज वसूली कर ५००० करोड़ पहुचाया, और किस के लन्दन के किंग्स्टन रोड पर महल है, ये राजे किसी के सगे नहीं है मेरे भाई... इन्होने देश को, लक्ष्मी बाई और तांत्या टोपे को ही नहीं छोड़ा तो आपको और मेरे को और अपनी पार्टी बीजेपी को क्या छोड़ेंगे.....?,
Add. Chief Org. of Rajasthan Pradesh Congress Seva Dal
वसुंधरा का इस्तीफा....... ब्लैक मैलिंग की राजनीति में घिरती बीजेपी !!
इन राजा महाराजाओं से आप वैचारिक प्रतिबद्धता की उम्मीद भी ना करे इतिहास साक्षी है की इन्होने अपने हितों के लिए कभी अंग्रेजों से तो कभी मुगलों से समझोते किये है... वसुंधरा भी इसकी अपवाद नहीं है... या तो भा ज पा इसे पुन राजस्थान को लूटने की छूट दे नहीं तो ये,,,,,,,, पार्टी का ही बंटाधार कर देगी,.. वाह रे वसुंधरा क्या कमाल की है तेरी धमकी ........
अगर बीजेपी वसुंधरा से इस बार ब्लैक मेल हुई तो फिर राजस्थान में इक बार फिर से मराठई चोथ वसूली होगी जिसके लिए जिम्मेदार बीजेपी का कमजोर और कायर नेतृत्व होगा...
हम सब अच्छी तरह जानते है की ९० बी के द्वारा राजस्थान को किसने बेचा, ललित मोदी रामबाग में बैठ कर किसके लिए राजस्थान का सौदा करता था, कातिल ने किसको रोज बा रोज वसूली कर ५००० करोड़ पहुचाया, और किस के लन्दन के किंग्स्टन रोड पर महल है, ये राजे किसी के सगे नहीं है मेरे भाई... इन्होने देश को, लक्ष्मी बाई और तांत्या टोपे को ही नहीं छोड़ा तो आपको और मेरे को और अपनी पार्टी बीजेपी को क्या छोड़ेंगे.....?,
Add. Chief Org. of Rajasthan Pradesh Congress Seva Dal
लेबल: Sevadal
congress seva dal,
Seva Dal,
sevadal
Subscribe to:
Posts (Atom)