My Blog List

Thursday, May 26, 2011

Wednesday, May 25, 2011

राजीव गाँधी जी का 21 वाँ "बलिदान दिवस" राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने जयपुर के बिरला सभागार में २१ मई २०११ को माननीय मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत व कांग्रेस प्रदेशाद्यक्ष डॉ. C P जोशी जी की गरीमा मय उपस्थिति में करीब 4500 सेवा दल परिवार के साथियों के बीच मनाया.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गाँधी जी के "२१ वें बलिदान दिवस" को जयपुर के बिरला सभागार में  प्रदेश के लोकप्रिय मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य व प्रदेश के कांग्रेस के अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री  डॉ. C P  जोशी की अध्यक्षता में सेवा दल परिवार के प्रदेश के कोने कोने से आये करीब ४५०० साथियों के साथ सेवा दल की रीति नीति के अनुसार मनाया. राजीव जी के चित्र पर पुष्पांजलि से सम्मलेन शुरू हुआ. अथितियौं को सामूहिक "गार्ड ऑफ़ ओनर" दिया गया. वन्दे मातरम के बाद अरूणाचल के मुख्य मंत्री श्री दोरजी खांडू  की स्मर्ति में २ मिनट का मों रखा गया.श्री सुरेश चौधरी ने अतिथियों का सूत की माला से स्वागत कर अपना सवागत भाषण देते हुए वार्षिक प्रतिवेदन रखा. राष्ट्रीय संगठक व राजस्थान प्रभारी श्री रामजीलाल ने  विस्तार से सेवा दल के कार्यकर्मों व कार्यों की जानकारी दी. इस सम्मलेन में विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान, खाद्य व आपूर्ति मंत्री श्री बाबूलाल नगर, जयपुर महापौर श्रीमती ज्योति खंडेलवाल, जिला प्रमुख श्री हजारी लाल नागर ने अपनी गरीमा मय ऊस्थिति के साथ अपने विचार रख कर सेवा दल साथियों का मार्ग दर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य संगठक राम निवास पूनिया ने किया.


Ram Niwas Poonia, Add. Chief Org. of Rajasthan Pradesh Congress Seva Dal
















Ram Niwas  Poonia,
Add. Chief Org. of Rajasthan Pradesh Congress Seva Dal