My Blog List

Sunday, October 4, 2009

कांग्रेस सेवा दल ने "पंचायती राज स्वर्ण जयन्ति" समारोह में अपनी भूमिका का निर्वहन पूर्ण jimedari से किया.

नागौर, १ अक्टुबर। पंचायती राज के स्वर्ण जयन्ती समारोह में अपनी भूमिका की जिम्मेदारी के निर्वहन व इस समारोह की गरिमा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के जन प्रिय मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत की भावना के अनुरूप राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक श्री सुरेश चौधरी ने २२ सितम्बर को निर्देश दे कर प्रदेश कार्यकारिणी व जिला मुख्य संगठकों की संयुक्त बैठक १ अक्टूबर को सांय ४.०० बजे नागौर में बुलाई। बैठक से पहले १.०० बजे श्री सुरेश चौधरी, राष्ट्रिय संगठक व राजस्थान प्रभारी रामजीलाल, प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य संगठक राम निवास पूनिया, हजारी लाल नागर, भवानी मल अजमेरा, शान्ति लाल धादीच, हुलास चाँद भूतरा के साथ समारोह स्थल पर जा कर जायजा लिया व नागौर के मुख्य संगठक श्री अनवर अली से पूरी जानकारी ली। इसके बाद श्री सुरेश ने अपनी टीम के साथ नागौर के प्रभारी मंत्री व शिक्षा मंत्री श्री भंवर लाल मेघवाल, PCC महामंत्री श्री मुमताज़ मसीह व सूरज खत्री से मिल कर सेवादल को सोंपे गए कार्य की जिम्मेदारी का विश्वास दिया।
समारोह की तैयारियों के बारे में AICSD के चीफ organiser श्री महेंद्र जोशी फ़ोन के द्वारा श्री सुरेश चौधरी से पल पल की जानकारी ले रहे थे।

प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की कार्यकारिणी व जिला मुख्य संगठकों की इस बैठक को एड्रेस करने माननीय मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत सांय ७.०० बजे पहुंचे। सेवा दल साथी उनको अपने साथ देख कर गद गद हो गए। श्री अशोक गहलोत ने सेवा दल को गाँधी जी की जीवन शैली अपनाने की सलाह दी।

२ अक्टूबर को सेवा दल ने श्रीमती सोनिया गाँधी जी की उपस्थिति में इस समारोह में अपनी भूमिका का निष्ठां के साथ निर्वहन किया.