जयपुर, १८ जुलाई। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक श्री महेंद्र जोशी के परिपत्र की अनुपालना में राष्ट्रिय संगठक व राजस्थान प्रभारी श्री रामजीलाल की सहमति से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व कांग्रेस प्रदेश अधक्ष डॉ सी पी जोशी की भावनावों के अनुसार हरित राजस्थान व कांग्रेस के सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश मुख्य संगठक श्री सुरेश चौधरी के निर्देश पर रविवार दिनांक १९ जुलाई २००९ को दोपहर ११.०० बजे सेवा दल के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला मुख्य संगठकों व ब्लाक मुख्य संगठकों की सन्युक्त बैठक सीकर रोड स्थित होटल आपणों राजस्थान में होगी।
प्रदेश संगठक व प्रवक्ता नरेन्द्र गौड़ के अनुसार बैठक के मुख्य अतिथी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत होंगे। विशिष्ठ अतिथि प्रदेश के वन व पर्यावरण मंत्री श्री राम लाल जाट, खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बाबूलाल नागर, जयपुर के सांसद श्री महेश जोशी, जयपुर ग्रामीण के सांसद श्री लालचंद कटारिया, कांग्रेस नेता विक्रम सिंह शेखावत, विधायक श्री गंगा सहाय शर्मा होंगे। अध्यक्षता प्रदेश मुख्य संगठक सुरेश चौधरी करेंगे।